Mirzapur- लोकसभा चुनाव जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। सुबह से ही बूथों पर जहां युवा मतदाताओं में उत्साह दिखा तो वहीं दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार पूरे जनपद में कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान कार्य में लगे सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों,सीएपीएफ, पीएसी, होमगार्ड के जवानों सहित जनपद के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी की मुस्तैदी व तत्परता से निष्पक्ष, स्वंतंत्र व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
Mirzapur-also read-New Delhi -देश के ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार 45 मीट्रिक टन से अधिक मौजूद
शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिकों एवं मतदान केन्द्र पर फोर्स के लिए प्रत्येक बूथ व बूथ के अन्दर पर्याप्त मात्रा में कूलर, पंखे, पेयजल तथा मेडिकल कैम्प व ओआरएस की भी व्यवस्था की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मुख्य विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक में मतदान के बाद मतदान कार्मिकों के ईवीएम मशीन व अन्य प्रपत्र जमा कराने में लगी रही।