
Mirzapur News-चुनार क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में रविवार को भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्त गंगा स्नान कर नारियल, चुनरी, लाचीदाना, पेड़ा, लड्डू, अढ़ौल, माला-फूल आदि प्रसाद लेकर कतारबद्ध होकर मां का दर्शन-पूजन करते रहे। जय माता दी के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।
चंद्रग्रहण को देखते हुए मंदिर का पट सूतक लगने से पहले दोपहर 12:57 बजे बंद कर दिया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ग्रहण मोक्ष के बाद भोर में कपाट खोले जाएंगे। इसके उपरांत मां का श्रृंगार, भोग और आरती सम्पन्न कर श्रद्धालुओं के लिए पुनः दर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Mirzapur News-Read Also-Gorakhpur News-गायत्री चेतना केंद्र, गणेशपुरम पर 196वां गायत्री महायज्ञ सम्पन्न