
Mirzapur News- हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के सत्यनारायण तिवारी के घर के पास स्थित गड्ढे में अचानक करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जैसे ही विशालकाय मगरमच्छ को देखा, शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मी श्रवण कुमार संत और शीतला बक्स सिंह ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे वाहन में लादकर बेलन नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया गया।
मगरमच्छ के सुरक्षित पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान आसपास भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे।
वन्यजीव प्रतिपालक भास्कर प्रसाद पांडेय ने बताया कि बस्ती में घुसा मगरमच्छ ग्रामीणों के लिए खतरा बन सकता था, लेकिन वन विभाग की तत्परता से उसे सुरक्षित स्थानांतरित कर बेलन नदी के जलाशय में छोड़ दिया गया।
Mirzapur News- Read Also-Gorakhpur News-गायत्री चेतना केंद्र, गणेशपुरम पर 196वां गायत्री महायज्ञ सम्पन्न