MI vs RCB: रोहित-बुमराह की वापसी से मजबूत होगी मुंबई, आरसीबी इस खिलाड़ी को बना सकती है इम्पैक्ट प्लेयर

MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, जहां फैंस को बड़े सितारों की वापसी देखने को मिल सकती है।

मुंबई के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति

मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली एकमात्र जीत के अलावा टीम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हार झेलनी पड़ी है।

टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं और रोहित शर्मा भी चोट से उबरकर RCB के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम अब हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

आरसीबी की फॉर्म शानदार, जीत का जोश हाई

दूसरी ओर, RCB का प्रदर्शन अब तक संतुलित रहा है – टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। हालांकि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्हें एक हाई-स्कोरिंग मैच में हार मिली थी, लेकिन विराट कोहली का वानखेड़े में रिकॉर्ड शानदार है – 18 मैचों में 44.15 की औसत से 574 रन।

लियाम लिविंगस्टन ने गुजरात के खिलाफ धमाकेदार 54 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है। मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड और जितेश शर्मा जैसी आक्रामक बल्लेबाज़ी की ताकत भी मौजूद है।

गेंदबाज़ों ने भी किया है प्रभावित

RCB के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी काबिले-तारीफ रहा है। जोश हेजलवुड ने अब तक तीन मैचों में 7.26 की इकॉनमी से छह विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से असरदार रहे हैं, जबकि क्रुणाल पांड्या और लिविंगस्टन स्पिन विभाग को विविधता प्रदान कर रहे हैं।

वानखेड़े की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है, और यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है — अब तक खेले गए 119 टी20 मुकाबलों में से 65 बार चेज़ करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI):

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा

MI vs RCB: also read- Latest KGMU Nursing Officer Vacancy: केजीएमयू लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 733 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: लियाम लिविंगस्टन / यश दयाल (मैच की स्थिति के अनुसार)

Show More

Related Articles

Back to top button