
Lionel Messi India Tour : फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के भारत दौरे को लेकर अब बड़ा वित्तीय विवाद सामने आया है। आरोप है कि मेसी के सफर और उससे जुड़े आयोजनों में करीब 100 करोड़ रुपये के काले धन का इस्तेमाल किया गया। इस रकम के कोयला तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि आयोजन से जुड़ा पैसा कहां से आया, किन माध्यमों से खर्च हुआ और क्या इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ।
बताया जा रहा है कि मेसी के टूर से जुड़े कुछ आयोजक और बिचौलिये पहले से ही कोयला कारोबार और अवैध फंडिंग के शक के घेरे में रहे हैं। अब ED इस पूरे नेटवर्क की लेन-देन, बैंक ट्रांजैक्शन और शेल कंपनियों की भी जांच कर सकती है।
हालांकि, अभी तक मेसी या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। एजेंसियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।



