Messi Kolkata Event : ‘मेसी के कोलकाता इवेंट में हंगामा’, अव्यवस्था पर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने…ममता ने मांगी माफी

Messi Kolkata Event : लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे में अव्यवस्था के बाद स्टेडियम में हंगामा, तोड़फोड़ और सियासी घमासान। BJP ने TMC सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, आयोजक हिरासत में।

Messi Kolkata Event : अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान विवेकानंद युवा भारती (सॉल्ट लेक) स्टेडियम में मचे हंगामे ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को गर्मा दिया है। बहुप्रचारित G.O.A.T टूर के तहत पहुंचे मेसी के महज 10 मिनट में मैदान छोड़ने के बाद नाराज़ दर्शकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते तोड़फोड़ और अव्यवस्था में बदल गया।

हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों को उम्मीद थी कि मेसी मैदान पर अधिक समय बिताएंगे, लेकिन कुप्रबंधन के चलते ऐसा नहीं हो सका। असंतोष बढ़ने पर स्टेडियम में बोतलें फेंकी गईं, होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया गया और हालात संभालने के लिए सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्थिति बिगड़ते देख मेसी और अन्य वीवीआईपी को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला गया।

ममता बनर्जी ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह पूरे घटनाक्रम से आहत और स्तब्ध हैं। उन्होंने प्रशंसकों और मेसी से माफी भी मांगी।

बीजेपी का हमला, इस्तीफे की मांग

घटना को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे “बंगाल और फुटबॉल दोनों का अपमान” करार देते हुए मुख्यमंत्री पर मगरमच्छ के आंसू बहाने का आरोप लगाया।

बीजेपी ने राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास और मंत्री सुजीत बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें पद से हटाने और टिकट धारकों को पूरा रिफंड देने की मांग की है।

जेपी की बंगाल इकाई ने टिकट घोटाले का आरोप लगाते हुए दावा किया कि 8,000 से 10,000 रुपये तक के महंगे टिकट बेचे गए और इस आयोजन को राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस अव्यवस्था से बंगाल की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई है।

टीएमसी ने झाड़ा पल्ला

तृणमूल कांग्रेस ने आयोजन से खुद को अलग बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक निजी एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था। टीएमसी प्रवक्ता तौसीफ रहमान ने पार्टी की किसी भी भूमिका से इनकार किया। वहीं, पार्टी नेता कुणाल घोष ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश की आशंका भी जताई और कहा कि सरकार ने जांच समिति गठित कर दी है।

आयोजक हिरासत में, जांच शुरू

पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने लिखित रूप से टिकट रिफंड का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें – Dhurandhar v/s Kis Kis Ko Pyaar Karun 2 : ‘धुरंधर’ की आंधी में फीकी पड़ी कपिल शर्मा की‘ किस किस को प्यार करूं 2’

आईजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि मामले की औपचारिक जांच शुरू हो चुकी है और मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया है।

भारत दौरे का पहला पड़ाव रहा कोलकाता

कोलकाता, मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे का पहला पड़ाव था। इसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। हालांकि कोलकाता में हुई अव्यवस्था ने जश्न के माहौल के बजाय प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button