Meja Tehsil-अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई

Meja Tehsil-तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ ड्रग विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। ड्रग विभाग की टीम ने मेजा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कोटहा, जगेपुर, उरुवा में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उसे सीज कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर संतोष कुमार पटेल (प्रयागराज) और ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक (प्रतापगढ़) ने पुलिस टीम के साथ मिलकर यह छापेमारी की। इस दौरान यह पाया गया कि आस्था मेडिकल स्टोर बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था। टीम ने मौके से जांच हेतु दो नमूने संग्रहित किए और अंग्रेजी दवाएं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30,000 है, को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत फॉर्म-16 के माध्यम से जब्त कर लिया गया।

ड्रग इंस्पेक्टर संतोष कुमार पटेल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 की धारा 18(ए) के अंतर्गत कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उपयुक्त न्यायालय में शिकायत वाद दायर किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है। ड्रग विभाग ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

Meja Tehsil-Read Also-Prayagraj: अवैध वसूली के आरोपी दरोगा की बर्खास्तगी रद्द, विभागीय जांच की छूट

रिपोर्ट-सुशील कुमार पांडेय

Show More

Related Articles

Back to top button