
Meja News: मेजा थाना क्षेत्र के औता बाजार में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, बिगहना गांव निवासी प्रकाश नारायण गुप्ता अपनी बेटी सुरभि गुप्ता को फतेह बहादुर महाविद्यालय, चिलबिला में परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह औता बाबा मार्केट के पास पहुंचे, सामने से आ रहे टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई।
Meja News: also read- IPL 2025: गुजरात टाइटन्स टीम से 14 मई को जुड़ेंगे बटलर, कोएट्जी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मेजा थाने से एसआई रामविलास सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल टेंपो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट/सुशील कुमार पांडेय