Megha Agarwal Meesho : मेघा अग्रवाल कौन हैं? मीशो की टॉप एग्जीक्यूटिव ने ₹2.29 करोड़ पैकेज के साथ दिया इस्तीफा

Megha Agarwal Meesho : मीशो की चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर (बिजनेस) मेघा अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। जानिए उनकी प्रोफाइल, करियर और ₹2.29 करोड़ सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी।

Megha Agarwal Meesho : ई-कॉमर्स कंपनी मीशो की सीनियर लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कंपनी की चीफ एक्सपीरियंस ऑफिसर (बिजनेस) मेघा अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीशो ने 7 जनवरी, 2026 को रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी, हालांकि उनके इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी ने कहा है कि इंडस्ट्री प्रैक्टिस के अनुसार उचित समय पर इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनके उत्तराधिकारी की पहचान की गई है या नहीं।

मेघा अग्रवाल सितंबर 2019 में मीशो से जुड़ी थीं और बीते छह वर्षों में उन्होंने कंपनी के ग्रोथ, स्ट्रेटेजी और बिजनेस फंक्शंस में अहम भूमिका निभाई। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल मैनेजर–यूजर ग्रोथ और CXO-ग्रोथ जैसे पदों पर काम किया। अक्टूबर 2023 में उन्हें CXO (बिजनेस) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो मेघा अग्रवाल ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और INSEAD से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। मीशो से पहले वह ए.टी. केर्नी कंसल्टिंग और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी में कार्य कर चुकी हैं।

वित्त वर्ष 2025 में उन्हें कुल ₹2.29 करोड़ का मुआवजा मिला था। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब मीशो हाल ही में IPO के जरिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button