Meerut Murder Case: पेशी के दौरान भावुक हुए साहिल और मुस्कान, पूरी नहीं हो सकी यह इच्छा

Meerut Murder Case: देश को झकझोर देने वाले सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी की जेल में पेशी हुई। दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया। दो मिनट तक एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े रहने के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित कर दी।

बातचीत की इच्छा रह गई अधूरी

साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन से आपस में बातचीत करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, पेशी के दौरान जब दोनों आमने-सामने आए, तो वे भावुक हो गए।

प्रेम विवाह से हत्या तक की कहानी

ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंदिरानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में उनकी बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल शुक्ला से हुई। साहिल के आने से मुस्कान और सौरभ के रिश्ते में दरार आ गई और मामला तलाक तक पहुंच गया।

निर्ममता से की गई सौरभ की हत्या

सौरभ, जो पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत था, नौकरी छोड़कर लंदन चला गया था। इस दौरान साहिल और मुस्कान के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। जब सौरभ लंदन से वापस आया, तो साहिल और मुस्कान ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में रख दिए और उसे सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने इस निर्मम हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई पेशी

चूंकि यह मामला अत्यधिक संवेदनशील है, इसलिए पिछली बार अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने दोनों पर हमला कर दिया था। इस कारण इस बार जेल के अंदर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी पेशी कराई गई। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरकों से लाकर पेश किया गया था और दो मिनट की पेशी के बाद फिर से बैरकों में भेज दिया गया।

Meerut Murder Case: also read- Sports News: RCB बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली IPL टीम

मेरठ हत्याकांड के मुख्य बिंदु

  • हत्या के पीछे किसी तांत्रिक क्रिया का संबंध नहीं है।
  • प्रेम-प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की।
  • मुस्कान, साहिल से शादी करने के लिए दृढ़ थी और इसी कारण सौरभ को रास्ते से हटाने का फैसला लिया।
  • इससे पहले भी साहिल और मुस्कान घर से भाग चुके थे, जिससे तलाक की नौबत आ गई थी।
  • इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति शामिल नहीं था।
Show More

Related Articles

Back to top button