Media Cricket News-मीडिया क्रिकेट : कांटे की टक्कर में पराड़कर एकादश चैंपियन

कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Media Cricket News-संतोष यादव के शानदार अर्ध शतक की बदौलत (50 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन) पराड़कर एकादश ने 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से हरा कर खिताब जीत लिया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनंद चंदोला खेल महोत्सव के प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा में टास जीत कर पहले खेलते हुए हृदय प्रकाश एकादश ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 192 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 32 गेंद में 5 चौके एक छक्के की मदद से 47 रन , इरफान ने 25 गेंद पर 42 रन (चार चौक एक छक्का) सोनू ने 23 गेंद पर 41 रन (6 चौक एक छक्का) और विजय ने 32 गेंद पर 40 रन (6 चौका) बनाए। पराड़कर एकादश की तरफ से सागर यादव ने दो तथा दीनबंधु राय और श्री प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी पराड़कर एकादश ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर सात विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। संतोष यादव ने 94 रन बनाए। संतोष ने कवर और प्वाइंट के बीच ऑफ साइड में और फाइन लेग और मिड विकेट क्षेत्र में बेहतरीन चौके लगाए। मिड विकेट में उनके द्वारा लगाया गया छक्का काफी दिनों तक दर्शकों को याद रहेगा। संतोष ने अंतिम गेंद पर कवर क्षेत्र में चौका लगा कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

प्रशांत मोहन ने महत्वपूर्ण 31 रन बनाए। हृदय प्रकाश एकादश की तरफ से पुरुषोत्तम ने तीन इरफान और सोनू ने एक-एक विकेट लिया। पुरुषोत्तम चतुर्वेदी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, प्रशांत मोहन को सर्वश्रेष्ठ बैटर और सोनू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आरपी गुप्ता और मनोहर ने अंपायरिंग और नंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की।

मैच के पश्चात मुख्य अतिथि नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्योगपति मयंक अग्रवाल ने विजेता उपजेता टीम को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्याय संदीप गुप्ता ,काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा महामंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव तथा खेल आयोजन समिति के सचिव केबी रावत, सह संयोजक रोहित चतुर्वेदी वह पंकज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष केडीयन राय, सुभाष सिंह, बीबी यादव, राजनाथ तिवारी विकास पाठक भी मौजूद रहे।

Media Cricket News-Read Also-Bihar News-बिहार के गया जी में दम घुटने से नानी सहित नातिन और नाती की मौत

Show More

Related Articles

Back to top button