Mau News Today-ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ के तत्वावधान में कल गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड तक कैंडल मार्च एवं इस जघन्य हत्या का विरोध करते हुए मार्च निकाला।

Mau News Today-ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने कहा कि यहां मानवता की हत्या की गई है। जो इस देश में जन्म लेता है यहां के आवो हवा में पलता है। अगर वह विदेश की सोच रखता है तो उसे हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है। धर्म पूछ करके इस तरह से हत्या करना धार्मिक आतंकवाद है। सभा के अंत में सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर परिषद के संरक्षक डॉक्टर एस सी तिवारी परिषद के महामंत्री श्री संजय कुमार त्रिपाठी शशिकांत पांडेय राकेश कुमार तिवारी पंडित मुरली मनोहर मिश्र डॉ पंकज उपाध्याय दीपक महाराज राजेश्वर उपाध्याय नागेंद्र मिश्रा राजेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।

ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ के तत्वावधान में कल गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड तक कैंडल मार्च एवं इस जघन्य हत्या का विरोध करते हुए मार्च निकाला।

Mau News Today Read Also-Latest News in Ghosi-घोसी तहसील में आतंकी हमले के विरोध में शोक सभा, एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने की कड़ी निंदा

Show More

Related Articles

Back to top button