Mau News-पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट

Mau News-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में दोहरीघाट में भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आई। शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर कस्बा पुलिस बूथ, सब्जी मंडी, रामघाट होते हुए पुनः थाने पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके और कोई अराजक तत्व माहौल का फायदा न उठा सके।थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में विश्वास बनाए रखना और शांति व्यवस्था को हर हाल में कायम रखना है।

Mau News-Read Also-UP Board Result 2025- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवीं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित किए गए।

इस फ्लैग मार्च में उप निरीक्षक दीप नारायण, महादेव गुप्ता, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, अमितेश मिश्रा, कांस्टेबल राज बहादुर यादव, दिलीप, संदीप यादव, महिला कांस्टेबल नेहा सिंह, प्रिया गौड़, ज्योति सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button