Mau News Majlis :फातमा जहरा स.की शहादत के मौके पर जनपद के शिया इलाकों में मजलिस कर के गम मनाया जा रहा है। रविवार को मौलाना जायर हसन की तरफ से से हुसैनिया बादल खाॅ में मजलिस का आयोजन किया गया जिसको मौलाना हसन सादिक जलालपुर मौलाना एकरार रजा रामपुर मौलाना कम्बर अली रायबरैली ने पढ़ी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब की वफात के बाद दुशमनो ने उनकी बेटी जनाब-ए-फातमा जहरा स.की सारी मिलकियत को जब्त करके अपनी हुकूमत में मिला लिया और उनके घर में आग लगा दी और जलता हुआ दरवाजा फातमा जहरा के ऊपर गिरा दिया जिससे वह जख्मी हो गयीं और पसलियाॅ टूट गयीं जहाँ से आतंकवाद की शुरूआत होती है।
Mau News Majlis :also read-New Delhi :खडग़े ने 21 दिसंबर को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई
इसके कुछ दिन बाद आज ही की तारीख में फातमा जहरा की शहादत हो गयी फातमा जहरा स.की शादी हजरत अली अलैहिस्लाम के साथ हुई थी, आपके दो बेटे दो बेटियाँ थीं, बेटों का नाम हसन और हुसैन था, जो दोनों इमाम थे जिस समय घर में आग लगायी गयी उस समय घर में यह छोटे छोटे बच्चे मौजूद थे और फातमा जहरा की 18साल की उम्र में शहादत हो गयी जब कि घर जलाने वाले भी कोई और नही मोहम्मद साहब का कलमा पढ़ने वाले मुसलमान थे, जो अपनी हुकूमत चलाने के लिए मोहम्मद साहब के घरवालों पर हमेशा जुल्म ढाते रहे। यह जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन सुलतानपुर ने दी है।