
Mau News: जनपद मऊ के पठान टोला {आज़मी गेट के अंदर} में मरियम होमियों क्लिनिक एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा फ्री कैम्प का आयोजन कर सैकड़ो मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई। जिसमें जनपद वरिष्ठ चिकित्सक डा० एम एस तनवीर ने कहां कि आज होमियों पैथ से भी क्रिटिकल से क्रिटिकल रोगों का निदान बहुत ही कम पैसे में हो जाता हैं।
Mau News: also read-Pre Workout Meal And Working Out: वर्कआउट से पहले कब और क्या खाना चाहिए? जानिए बेस्ट प्री-वर्कआउट मील और टाइमिंग
आज किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, थायराईड,व गुप्त रोगों का जड़ से निदान होता हैं, और सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस मेडिसिन का मरीज के उपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता। डा० एम एस तनवीर ने आगे कहा कि होमियों पैथ में जटिल जटिल से रोगों के बारे में रिसर्च कर नई विधा के माध्यम से उस रोग को जड़ से समाप्त किया जाता हैं। इस मुफ्त कैम्प में आस पास काफ़ी संख्या में मरीज पहुंच कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर दवा लें कर अपने अपने घरों को गए। विदित हो कि डा एम एस तनवीर समय समय पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करते रहते हैं।