Mau News- एक साधारण से परिवार से निकल कर ऊचाई को प्राप्त कर रचा इतिहास

Mau News- जनपद मऊ के घोसी ब्लॉक के माऊरबोझ गांव निवासी निवासी राजनरायण तिवारी के सु- पुत्र युवा कवि एवं शिक्षक डॉ० विवेक कुमार तिवारी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित एक भव्य समारोह में *’आउटस्टैंडिंग पोएट्री ऑथर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025′ से सम्मानित किया गया । यह सम्मान इनके काव्य संग्रह ‘श्रेष्ठ काव्य ‘ के लिए दिया गया है । नेपाल की साहित्यिक संस्था की ओर से आयोजित ‘नेपाल ऑथर्स अवॉर्ड समारोह’ में डॉ० विवेक कुमार तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वर्चुअली भारतीय साहित्य का प्रतिनिधित्व किया । अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मिले इस साहित्यिक पुरस्कार से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है । इस सफलता पर इनके पिता श्री राजनरायन तिवारी, माता श्रीमती तारा देवी, पत्नी जागृति शुक्ला तथा समस्त पारिवारिक सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इस अनूठी सफलता पर बधाई दी ।

डॉ० विवेक कुमार तिवारी की रचनाओं में जीवन के सूक्ष्म अनुभवों, सामाजिक यथार्थ और प्रेम की विभिन्न परतों का चित्रण मिलता है । अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित डॉ० तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी धर्मपत्नी जागृति शुक्ला तथा अपने बेटे श्रेष्ठ को दिया । बिड़ला पब्लिक स्कूल दोहा कतर में अध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ० तिवारी, श्रेष्ठ काव्य के अलावा अब तक कई साझा संग्रह प्रकाशित कर चुके हैं और इस समय अपने आगामी काव्य संग्रह की तैयारी में लगे हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button