Martyr Shubham Dwivedi: शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, शहीद की पत्नी के चरणों में झुक कर किया नमन

Martyr Shubham Dwivedi:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए वीर सपूत शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना उनके पैतृक निवास पहुंचे। शोक संतप्त वातावरण में श्री महाना ने जब शहीद की पत्नी के चरणों में झुककर नमन किया और सिर पर हाथ रखकर अश्रुपूरित नेत्रों से सांत्वना दी, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो उठी।

यह दृश्य न केवल पीड़ा से भरा था, बल्कि उस गहरे सम्मान का प्रतीक भी था, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के प्रति पूरे राष्ट्र के हृदय में है।

श्री महाना ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा, “शुभम जैसे वीर हमारे देश की शान हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार और समाज सदैव उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”

स्थानीय प्रशासन और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।

Show More

Related Articles

Back to top button