Pratapgarh Update – मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि असफाक अहमद हुए शुमार भव्य हुआ नूरपुर पुल का उद्घाटन

Pratapgarh Update – मान्धाता क्षेत्र में नूरपुर और पुरैला के बीच बकुलाही नदी पर बनाए गए नये पुल का उद्घाटन सोमवार को भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। यह पुल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर तैयार कराया गया, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह तथा मान्धाता विधानसभा के विधायक जीतलाल पटेल मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को क्षेत्र के विकास के लिए अहम बताया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने जनता का धन्यवाद और स्वागत करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी काम के लिए उनके पास आता है, वे उसकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक मान्धाता में उन्होंने सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं और आगे भी इसी तरह जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया।

उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम में प्रधान खलील अहमद, मधुपुर प्रधानपति एडवोकेट इमाम, पुरैला प्रधानपति, सरायराजा बीडीसी शाकिर अहमद, बरसंडा प्रधानपति, खूझी प्रधान, केडी गौतम, बीडीसी मेराज अहमद, मदईपुर प्रधान, नूरपुर प्रधान सहित अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट
उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button