
Manda News-क्षेत्र के भारतगंज कस्बें में जमीन का व्यवसाय के चक्कर में कुछ कथित भूमाफिया दूसरे की जमीन को अपना बताने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।जिसका बखूबी ढंग से साथ दे रहे हैं राजस्व कर्मी जिससे किसी को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है।बतातें चलें कि कस्बा भारतगंज में वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा फरा बेगम बनाम जलालुद्दीन अकबर की धारा 24 की नाप बुधवार को कानूनगो राजबहादुर और लेखपाल अशोक पांडेय के नेतृत्व में नाप संपादित की जा रही थी जिसमें 261/1 एवं 261/2 की नाप सुनिश्चित थी जिसका बैनाम वर्षों पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्षा फरा बेगम ने कराया था और दोनों नम्बरान पीडब्ल्यूडी में बतौर नक्शा दिख रहा है। लेकिन कानूनगो राजबहादुर और हल्का लेखपाल अशोक पांडेय के मिलीभगत से काश्तगार गणेश बिहारी त्रिपाठी के कुछ अंश को जबरन नापने लगे जिसपर उनके लड़कों ने विरोध दर्ज कराया।लेकिन राजस्व कर्मियों के साथ फरा बेगम के पति जमीर अहमद ने जमीन को जबरन नपवा रहे थे।जब काश्तकार के लड़कों ने विरोध दर्ज कराया तो जमीर अहमद अपने गुर्गों के साथ कहासुनी करने लगे जिसपर मौके पर नाप को रोका गया।जो कि नगर पंचायत में यह पहला वाकया नहीं है जो ऐसा हुआ हो राजस्व के कानूनगो राजबहादुर के द्वारा मोटी रकम लेकर अवैध रूप से नाप करवाया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व दूसरे के जमीन में कथित भूमाफिया ने अपनी जमीन दिखाकर कब्जा करना चाहा था लेकिन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर ऐसा नहीं हो सका।जो कि कथित भूमाफिया पर मांडा सहित विभिन्न थानों मुकदमा दर्ज है।मांडा के पहाड़ी पर वनविभाग की जमीन भी ही कुछ दिन पूर्व अपने अन्य सहयोगियों को लेकर जमीन कब्जा का प्रयास किया था लेकिन गांव वालों के खदेड़ने से पैसा लेकर आये हुए राजस्व कर्मी भी भाग खड़े हुए। पूर्व में 261/1 एवं 261/2 की नाप के मुकदमे में यह रिपोर्ट लगाया गया था कि मिलजुमला नम्बरान होने के कारण नाप संभव नहीं है पर लाखों रुपए का हेरफेर कर कानूनगो राजबहादुर ने गलत एवं तथ्य के विपरीत फर्जी नाप कर रहे हैं।जो कि उक्त नम्बरों की जमीन लोक निर्माण विभाग में जा चुकी है।लेकिन फर्जी तरीके से दूसरे के जमीन को नापना गलत एवं फर्जी है। जिसकी शिकायत गणेश बिहारी त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी को की है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुले शब्दों में यह कह रहें हैं कि यदि भूमाफियाओं से मिलकर कोई राजस्व कर्मी गलत कर रहा है तो उसको त्वरित दंडित किया लेकिन स्थानीय अधिकारी इसपर पलीता लगाते दिख रहे हैं।यदि ऐसे भूमाफियाओं एवं राजस्वकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गयी तो यह इसी प्रकार की घटना घटित करते रहेंगे। जिससे लोगों को न्याय से विश्वास उठ जायेगा।
नगर अध्यक्ष बनते ही जमीनों पर कब्जों की हो रही शिकायत
नगर पंचायत अध्यक्षा और उसके पति पर जब से पद पर आये हैं ऐसा वाकया आये दिन होता रहता है। दूसरे के नम्बर को दूसरे जगह दिखाकर राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा है।इसपर उपजिलाधिकारी मेजा और जिलाधिकारी प्रयागराज को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार किसी व्यक्ति को नुकसान न सहना पड़े।भारतगंज कस्बें में जमीन को लेकर आये दिन विवाद स्थित कथित भूमाफिया बना रहे हैं इनपर जांच कर सख्त कार्रवाई होगी चाहिए नहीं तो किसी भी दिन बड़ी घटना ऐसे लोग कर सकते हैं।
Manda News-Read Also-Naini News-दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद