
MANDA NEWS-:मांडा खास थाने के समीप लगे चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है।जिससे सैकड़ो घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। रोज शाम होते ही इस ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब हो जाता है तो कभी शार्ट सर्किट हो जाता है। जिससे इस ट्रांसफार्मर के उपभोक्ता रात भर रत जग्गा करने पर मजबूर हो जाते है। माण्डा खास में नियुक्त लाइनमैन शाम होते ही अपने घर चले जाते है और उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने या उनके घर जाने पर भी वो किसी की नही सुनते। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में सैकड़ो घरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से नियुक्त माण्डा खास निवासी मोहन सिंह जब तक माण्डा फीडर पर लाइनमैन नियुक्त थे तबतक कोई दिक्कत नही था माण्डा की जनता चैन की नीँद सो लेती थी। रात में भी कोई तकनीकी फाल्ट होने पर वो शट- डाउन लेकर बाधित लाइन का सुधार कर देते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा भारतगंज उपकेंद्र पर लाइनमैन नियुक्त कर दिया गया है जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
MANDA NEWS-:Read Also-MANDA NEWS-उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
रिपोर्ट – रामेश्वर त्रिपाठी