Manda News-मांडा पुलिस की जुएं पर बड़ी कार्यवाही,दो‌ को भेजा जेल

नाल बंद जुएं को मांडा पुलिस ने टीम के साथ पकड़ा

Manda News-क्षेत्र के सराय कलां गांव में नाल बंद जुआं की सूचना पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों के द्वारा मांडा पुलिस को मिली थी। जिसमें पुलिस ने चौकसी बढ़ाने के बाद जुआ का फड बैठने वाले फरार चल रहे थे। जैसे ही मामला ठंडा पड़ा फिर से जुआ का फड बैठने वाले सक्रिय हो गए।दूसरी ओर मांडा पुलिस इस पर नजर बनाए बैठी हुई थी जैसे ही यह जानकारी मांडा पुलिस को हुई तो प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को छापा मारा।जिसमें मोहनलाल पुत्र स्व मुरलीधर एवं आकाश शर्मा पुत्र ओमकार नाथ शर्मा निवासीगण सरायकलां को मौके से गिरफ्तार किया। जिसमें इन दो के साथ महावीर पासी,बार्डर तिवारी,गोलू के विरुद्ध 3/4 G के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये जिसकी तलाश मांडा पुलिस कर रही है।नाल बंद जुएं में आरोपीयों की गिरफ्तारी से लोग भय का माहौल व्याप्त है।

Manda News-Read Also-PM Internship Scheme 2025-छात्रों को मिलेगा अनुभव, कौशल और करियर का नया अवसर नई दिल्ली, मई 2025 — केंद्र सरकार
रिपोर्ट – रामेश्वर त्रिपाठी

Show More

Related Articles

Back to top button