Major action by Pratapgarh Police: हत्या व मारपीट मामले में 07 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 नाबालिग हिरासत में

Major action by Pratapgarh Police: थाना बाघराय क्षेत्र के रुद्र का पुरवा गांव में हुई मारपीट और हत्या की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 07 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1 नाबालिग बाल अपचारी को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।

घटना का विवरण

  • 19 अक्टूबर 2025 की रात गांव के रामकुमार उर्फ कुँवारे ने शराब के नशे में वादी के भाई की पत्नी से छेड़छाड़ की।
  • अगले दिन 20 अक्टूबर की रात हरीलाल, प्रदीप, बलदेव, शिवा, अरुण, धर्मेन्द्र समेत अन्य ने लाठी, डंडा, सरिया, कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर वादी के घर पर हमला किया।
  • हमले में वादी, उसकी 18 वर्षीय पुत्री पूजा, भतीजा बाले और भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए।
  • पूजा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिससे मुकदमे में धारा 103(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

पुलिस की कार्रवाई

  • मु.अ.सं. 232/2025 के तहत धारा 74/333/191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/288/103(1)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज।
  • मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी श्रवण कुमार व टीम ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
  • बरामदगी में शामिल:
    • 04 लाठी (कुछ पर रक्त के धब्बे)
    • 01 डंडा
    • 01 कुल्हाड़ी
    • 01 लोहे की सरिया (SIGMA GRIP LOCK 550XD अंकित)
    • 01 नाजायज तमंचा 315 बोर
    • 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रामकुमार उर्फ कुँवारे
  2. हरीलाल
  3. प्रदीप उर्फ राजन
  4. बलदेव उर्फ शुभम
  5. शिवा उर्फ सूरज
  6. अरुण कुमार
  7. धर्मेन्द्र सरोज
  8. एक नाबालिग बाल अपचारी

पुलिस टीम

थाना बाघराय की टीम में शामिल रहे:

  • उ0नि0 देवी दयाल वर्मा
  • उ0नि0 अमित द्विवेदी
  • उ0नि0 दिनेश कुमार
  • का0 गौरव, परविन्द कुमार, सचिन ठैनुआ, अंशू, रविन्द्र यादव
  • म0का0 साधना सिंह
  • चालक हे0का0 राजाराम सिंह

Major action by Pratapgarh Police: also read- Pratapgarh news: क्षेत्राधिकारी सदर ने की बैंक शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button