Mainpuri- थाना औंछा क्षेत्र के गांव नाहिल नगरिया में शुक्रवार की शाम एक महिला की साड़ी आटा चक्की के पट्टे में फंस गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
औंछा क्षेत्र के गांव नाहिल नगरिया निवासी जाहर सिंह घर में आटा चक्की लगाए हुए हैं। शाम को वह लोगों का गेहूं पीस रहे थे। तभी पत्नी रामबेटी (50) वहां आकर खड़ी हो गईं। किसी तरह से महिला की साड़ी का पल्लू चक्की के पट्टे में फंस गया। एक झटके के साथ महिला चक्की के पास में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। चीखा पुकार सुनकर जाहर सिंह ने जब तक चक्की को बंद किया। महिला की मौत हो चुकी थी। आनन फानन परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मची है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Mainpuri- also read- Jammu and Kashmir- टाइल्स शोरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का नुक़सान, एसएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
Amarnath Yatra suspended: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई