
Maharajganj: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर ढाला पर हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार देर रात निर्माणाधीन ब्रिज पर काम के दौरान अचानक ब्रिज ढह गया, जिसके मलबे में दबकर आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को मलबे से निकाला और इलाज के लिए फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
Maharajganj: also read- New Delhi: खरगे, राहुल ने पहलगाम आतंकी हमले पर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह
पुरंदरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा था।