
अयोध्या/लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत गंभीर बनी हुई है। 21 जनवरी की सुबह अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें पहले अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज आईसीयू में जारी है।
आंतों के संक्रमण और बेहोशी की हालत में भर्ती
मेदांता अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, महंत नृत्य गोपाल दास को 21 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे आंतों के संक्रमण (दस्त) और बेहोशी की अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि वह पिछले 4–5 दिनों से न ठीक से पानी पी पा रहे थे और न ही भोजन कर पा रहे थे, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
मेदांता अस्पताल ने वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जिसमें डॉ. दिलीप दुबे, डॉ. अभय वर्मा (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) और डॉ. राकेश कपूर (यूरोलॉजिस्ट) शामिल हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे हैं महंत
86 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास 2019 से मूत्र संबंधी समस्याओं और भोजन करने में असमर्थता जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। बीते वर्षों में उन्हें कई बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ
महंत नृत्य गोपाल दास मणि राम दास की छावनी मंदिर और राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख हैं। राम मंदिर आंदोलन से उनका जुड़ाव दशकों पुराना रहा है। उन्होंने अयोध्या में रामायण भवन, श्री रंगनाथ मंदिर और श्री चार धाम मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।



