
MAHAKUMBH NEWS-आज तीर्थ राज प्रयाग में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में तथा आस- पास के सभी घाटों पर पूरी आस्था और विश्वास के साथ डुबकी लगा कर अपने आप को पुरातन धार्मिक और आध्यात्मिक सूत्र में बाध रहे हैं। इन आए हुए श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी न हो और वे सुरक्षित महसूस करे इसकी जिम्मेदारी एनडीआरएफ ने उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी) के दिशा निर्देश में सम्हाली हुई है। एनडीआरएफ के बचाव कार्मिक दिन रात महाकुंभ मेले के सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात है तथा किसी भी आपात स्थिति में अविलंब पूरी तन्मयता तथा दक्षता के साथ राहत भी प्रदान करते हैं।
ऐसी ही घटना आज संगम मध्य क्षेत्र में हुई जब गंगा नदी में गश्त लगाते एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों ने दो श्रद्धालुओं 39 वर्षीय अवधेश कुमार पटेल तथा 40 वर्षीय श्याम नारायण को नदी की तेज बहाव में बहते हुए देखा। स्थित की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्मिकों ने बिना समय गंवाए नदी के तेज़ बहाव में छलांग लगा कर बहते हुए श्रद्धालुओं के पास पहुंचे तथा उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस प्रकार एनडीआरएफ बचाकर्मिकों द्वारा इस बचाव कार्य मे अदभुत साहस और कौशल का प्रदर्शन किया गया जिससे मेले में आए हुए इन दो श्रद्धालुओं के जीवन की सुरक्षा की जा सकी