
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में रविवार को मेला प्राधिकरण स्थित सभागार में महाकुंभ-2025 में स्वीकृत स्थाई व अस्थायी परियोजनाओं का प्री-ऑडिट कराए जाने एवं सम्परीक्षा हेतु कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई l
बैठक में मेलाधिकारी के द्वारा विभागवार उनके द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कराए गए कार्यों में क्या कार्य कराए जाने अवशेष हैं की जानकारी ली l उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारियों से अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं l
कुम्भ मेला अधिकारी ने महाकुंभ 2025 में कराए गए कार्यो के उपरांत जो कमियां प्रकाश में आयी हैं उन्हें संबंधित Contractor से Defect liability के तहत कार्यों का maintenance कराने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने पीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व अन्य कार्यदायी संस्थानों के अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ के दौरान कराए गए कार्यों में जो कुछ भी कमी उजागर हुई है उन्हें तत्काल गुणवत्ता के साथ दुरुस्त कराए l उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा बनाए गए घाटों की मरम्मत एवं रखरखाव करने के निर्देश दिए हैं l
मेलाधिकारी ने वन विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को महाकुंभ-2025 के दौरान लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने के लिए कहा है जिससे कि वे सूखने न पाए l उन्होंने पीडब्ल्यूडी को बचे हुए पाण्टून एवं चकर्ड प्लेट को शीघ्र हटाने के लिए कहा है l
बैठक के पश्चात कुम्भ मेला अधिकारी ने महा कुम्भ मेला में नियुक्त सभी उपजिलाधिकारियों (सेक्टर मजिस्ट्रेट) को उपहार देकर सम्मानित भी किया l
इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, एसडीएम विवेक शुक्ला, एसडीएम अभिनव पाठक एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे I
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज