Madhya Pradesh: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगे जाम पर राजनीति शुरू, जीतू पटवारी ने व्यवस्था पर उठाया सवाल

Madhya Pradesh: प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ पहुंच रहे हैं, लेकिन रास्ते में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर जाम के हालात बने हुए हैं। रीवा, कटनी और सतना में पिछले 24 घंटे से जाम लगे हुए हैं। जाम के इन हालातों पर अब राजनीति शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुम्भ की व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

जीतू पटवारी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही ‘महा-जाम’ यात्रा बाधित कर रहा है। संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है। सड़कों पर कई किमी कतारें हैं। लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुम्भ में 100 करोड़ लोगों के स्नान की व्यवस्था है, लेकिन वे भूल गए कि इतने लोगों के वहां आने के रास्तों की भी व्यवस्था करना पड़ेगी। प्रयागराज जाने वाले वाले मार्ग पर 40 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। मैं भी रीवा से प्रयागराज जाने वाला था, लेकिन पता किया कि वहां पहुंचना असंभव है और मुझे दिल्ली संसद भवन चर्चा के लिए पहुंचना था, इसीलिए मैं दिल्ली आ गया। आगे आने वाले दिनों में स्नान करने जाने के लिए प्रयास करूंगा।

इधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से श्रद्धालुओं की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।

Madhya Pradesh: also read- Shimla: हिमाचल प्रदेश के 16,125 गांव ओडीएफ प्लस घोषित- केंद्र सरकार

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Show More

Related Articles

Back to top button