Lucknow News : घने कोहरे के कारण लखनऊ टी20 रद्द, भारत-साउथ अफ्रीका चौथा मुकाबला नहीं हो सका

Lucknow News. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे की भेंट चढ़ गया। खराब मौसम के कारण टॉस तक नहीं हो सका और आखिरकार अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

मैच के लिए टॉस का समय शाम 6.30 बजे तय था, लेकिन मैदान पर घना कोहरा छाए रहने के कारण टॉस में देरी होती चली गई। आयोजकों और अंपायरों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक हालात सुधरने का इंतजार किया। इस दौरान अंपायर छह बार मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे, ताकि खेल शुरू कराने की संभावना तलाशी जा सके। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी स्थिति का जायजा लेने मैदान पर पहुंचे, लेकिन रात 9.30 बजे तक भी कोहरा कम नहीं हुआ। दृश्यता बेहद खराब होने के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला अंतिम मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम हो गया है। यदि भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा, जबकि साउथ अफ्रीका जीत के साथ सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा।

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला खास अहमियत रखता था। विश्व कप शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है और टीम इंडिया के पास अब सिर्फ छह टी20 मुकाबले ही शेष हैं। इनमें एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ और पांच मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने हैं। ऐसे में लखनऊ का मैच रद्द होना भारतीय टीम की तैयारियों के लिए झटका माना जा रहा है।

इस बीच टीम इंडिया के लिए एक और चिंता की खबर सामने आई है। उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच के दौरान फिर से चोटिल हो गए। गिल को पैर में चोट लगी है, जो एक महीने में दूसरी बार है। इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। टी20 सीरीज में उनकी वापसी जरूर हुई, लेकिन उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। गिल की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button