Lucknow: समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत तमाम जनपदाें में अपने तरीकाें से प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
जौनपुर में सुबह के वक्त ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंचने। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से कलेक्ट्रेट तिराहे तक पैदल मार्च किया। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हाथों में बाबा साहेब के पोस्टर लेकर गृहमंत्री से शब्दों को वापस लेने की मांग की। शाहजहांपुर में अपराह्न एक बजे के करीब बैठक के बाद सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
Lucknow: also read- New Delhi: केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान
सीतापुर जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लालबाग चौराहे पर गृहमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। तभी पुलिसकर्मियों ने उनसे पुतला छीन लिया और सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। समाजवादी पार्टी के गाेरखपुर में जिलाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर अपनी बातों को रखा। सहारनपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क उतरे और उन्होंने झुंड में गृहमंत्री के विरूद्ध नारेबाजी की। इसी तरह मेरठ एवं आगरा में जिला एवं महानगर पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह पत्रकारवार्ता कर कह चुके हैं कि संसद में दिए गए उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।