Lucknow News : मिशन शक्ति माह में दिखी ‘शक्ति’, महिलाओं ने थाने में घुसकर पुलिस को पीटा

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बवाल, मृतक सफाईकर्मी के परिजनों और समर्थकों ने पुलिस पर हमला किया। दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी घायल।

Lucknow News. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उस समय बवाल मच गया जब मृतक सफाईकर्मी के परिजनों और समर्थकों ने थाने में घुसकर पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल महिलाएं सबसे आगे थीं और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना मिशन शक्ति माह के दौरान हुई, जिससे यह मामला और चर्चाओं में आ गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया। कई महिलाएं घायल हुईं। पुलिस ने मौके से 9 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।

विद्या नगर कॉलोनी, कटेरी बाग निवासी अरुण रावत (45) लुलु मॉल में सफाईकर्मी थे। 21 अक्टूबर की रात वह घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। 22 अक्टूबर की सुबह उनका शव कार्तिक गेस्ट हाउस के कमरे में मिला। पास ही उनका साथी विकास सो रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि अरुण की हत्या उनके सुपरवाइजर अमन उर्फ अमर ने पुरानी रंजिश में कराई है।

करीब 40 लोग सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे

परिजनों ने 22 अक्टूबर को विजय नगर चौराहा पर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। तब पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया था। शनिवार को परिजनों को जानकारी मिली कि पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। इस सूचना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण करीब 40 लोगों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंच गए।

थाने पहुंची भीड़ ने पुलिस से आरोपी को सामने लाने की मांग की। जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो महिलाओं ने आगे बढ़कर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की हुई और भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में लाठीचार्ज किया।

क्राइम इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी घायल

इस दौरान थाने में जमकर अफरा-तफरी मच गई। थाने के बाहर खड़ी पुलिस गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। लाठीचार्ज में कई महिलाओं को चोटें आईं। वहीं, पुलिस के अनुसार क्राइम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में जासूसी के आरोप : तौफीक और वसीम की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मृतक सफाईकर्मी के भाई की पत्नी रंजना रावत ने कहा कि हम इंसाफ मांगने गए थे, लेकिन पुलिस ने हमें ही पीटना शुरू कर दिया। पुरुषों को पीट-पीटकर थाने में बंद कर दिया गया। भीड़ में शामिल सन देवी ने कहा कि हम शांति से खड़े थे, तभी पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया। किसी का सिर फोड़ दिया, किसी का पैर तोड़ दिया। लुलु मॉल तक लोगों को दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस ने बवाल में शामिल 9 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है। फिलहाल सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा न हो।

थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई

वहीं, थाने से जारी प्रेसनोट के मुताबिक, मृतक के परिजन करीब 50-60 लोगों के साथ आए और थाने के बाहर रोड जाम कर दी। जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने कहा कि थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था सामान्य है। थाना दिवस होने के कारण मौके पर एसीपी और एसीएम भी मौजूद थे। उन्होंने हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया। बाद में भीड़ को तितर-बितर किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button