Lucknow news: फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार, कई राज्यों में कर चुका है ठगी

Lucknow news: लखनऊ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वजीरगंज पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। आरोपी की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है, जिसे कारगिल शहीद पार्क के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कारगिल शहीद पार्क पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर उन पर रौब गांठने की कोशिश की। पुलिस को शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कई राज्यों में फैला था ठगी का जाल

सौरभ त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि वह केवल लखनऊ ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्यों और जिलों में भी फर्जी कागजात के सहारे लोगों को ठग चुका है। उसने अलग-अलग प्रदेशों में सरकारी योजनाओं और अन्य माध्यमों से अनुचित लाभ उठाया।

Lucknow news: also read- Pratapgarh news: ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य के सानिध्य में हुआ भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन का विस्तार,नए कार्यकारिणी की हुई घोषणा

फर्जी पास लगे 6 वाहन बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और इनोवा सहित 6 चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। इन सभी वाहनों पर लगे सरकारी पास भी जांच में फर्जी पाए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस ठगी के रैकेट में शामिल हैं।

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button