Lucknow News: एक दुकान से बुर्काधारी महिला ने 55 लाख रुपये के चुराए जेवरात, सीसीटीवी फुटेज में आया सामने

Lucknow News: लखनऊ के चौक क्षेत्र के सर्राफा बाजार स्थित एक दुकान से बुर्काधारी महिला ने 55 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। घटना रविवार दोपहर की बताई गई, जबकि सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आई है। पुलिस के अनुसार, कृष्ण रस्तोगी किरदारी लाल इंद्र प्रसाद के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 12.30 बजे एक महिला आभूषण के बहाने दुकान पर पहुंची और दुकानदार से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। स्टाफ सेल्समैन भुवन त्रिपाठी ने पूरा डिब्बा उसके सामने रख दिया।

Lucknow News: also read- B Praak Controversy: गायक बी प्राक ने समय रैना शो में रणवीर की आलोचना करते हुए इसे बताया ‘दयनीय’ कहा -‘ये हमारा भारतीय कल्चर नहीं है’

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, “आभूषण देखते समय वह कर्मचारी से बातचीत करने लगी और जब उसका ध्यान बंटा तो वह आभूषण लेकर भाग गई। जब कर्मचारी आभूषण वापस रखने लगा तो उसे चोरी का पता चला।”  चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया, “पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला चोर की तलाश की जा रही है।” उन्होंने बताया, “फुटेज के आधार पर महिला की तलाश के लिए एक टीम तैनात की गई है।” दुकानदार ने आगे बताया कि महिला ने कई आभूषण देखे और कहा कि उसे वे पसंद नहीं आए और उसने सेल्समैन से कुछ और डिजाइन दिखाने को कहा।

Show More

Related Articles

Back to top button