कैनेडियन हिन्दू चैंबर ऑफ कॉमर्स का यूपी के तीन विश्वविद्यालयों से हुआ समझौता

Lucknow News-प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में सोमवार को राजभवन में कैनेडियन हिन्दू चैंबर ऑफ कॉमर्स का उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (ए0के0टी0यू0) एवं ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य विविध विषयों पर समझौता ज्ञापनों का हस्तांतरण सम्पन्न हुआ।

समझौता ज्ञापनों के अंतर्गत छात्र एवं फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त शोध (ज्वाइंट रिसर्च कोलैबोरेशन), पाठ्यक्रम विनिमय (कोर्स एक्सचेंज) सहित उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिले हैं। अब इन्हें उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर तक पहुँचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

राज्यपाल ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि नए-नए सिलेबस, पाठ्यक्रमों तथा नैक और एन0आई0आर0एफ0 की उत्कृष्ट रैंकिंग मानकों के अनुरूप किए जा रहे कार्यों से गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भारत को अपनी नवीन और श्रेष्ठ उपलब्धियाँ विश्व को देनी चाहिए और विश्व की अच्छी बातों को भारत को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने भारत को “वसुधैव कुटुम्बकम” एवं भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को मानने वाला देश बताते हुए कहा कि ऐसे ही संस्कार हमारी आने वाली पीढ़ियों में भी विकसित किए जाने चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के उत्तर प्रदेश आगमन के उद्देश्यों की सफलता की भी कामना की।

कैनेडियन हिन्दू चैंबर ऑफ कॉमर्स के ट्रस्टी, नरेश कुमार चावड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय भाषाओं की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग है और भारतीय भाषाओं के अध्ययन हेतु कनाडा से छात्र भारत आएंगे।

डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति जे0पी0 पाण्डेय ने समझौता ज्ञापनों को सुखद अनुभव बताते हुए एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल अशोक देसाई, लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना, भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कैनेडियन हिन्दू चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Lucknow News-Read Also-Naypyidaw News : म्यांमार में भारत के सहयोग से कृषि क्षेत्र से जुड़े 2 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

Show More

Related Articles

Back to top button