Lucknow News-लखनऊ में मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान का किया शुभारंभ

Lucknow News-गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 को किया गया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे के धुएँ से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाना है। दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से रूपये 1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद प्रतापगढ़ के विकास भवन सभागार में विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि राय साहब, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया।
जनपद के विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल व अन्य अतिथियों ने 70 लाभार्थियो को सांकेतिक चेक का वितरण किया। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथि विधायक विश्वनाथगंज को पुष्प गुच्छ भेट किया।

इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी (उज्ज्वला) सत्यम सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति लिपिक एवं गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार मिश्र द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय द्वारा करते हुए कार्यकम समाप्त किये जाने की घोषणा की गयी।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button