
Lucknow News-देश के सैनिकों और उनके परिवारों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है TourTripX (TTX)। कंपनी ने अपने Defence Travel Division की शुरुआत की है — एक ऐसा अभियान जो फौजियों द्वारा, फौजियों के लिए शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य सैनिक समुदाय को ट्रैवल सेक्टर में सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है।
इस अभियान का नेतृत्व मेजर जनरल मनोज “टाइगर” तिवारी (वेटरन) कर रहे हैं। पूरी टीम रिटायर्ड अफसरों से बनी है, जो अपने अनुभव और समर्पण से सैनिक परिवारों को रोजगार और सम्मान दोनों दिलाने के लिए कार्यरत है।
TTX का मिशन — सैनिक परिवारों की सुरक्षित यात्रा
TourTripX Defence Travel Division से जुड़ने वाले इच्छुक JCOs, जवान या उनके परिवारजन केवल यात्राओं से जुड़ी जानकारी (लीड्स) साझा करेंगे — जैसे तीर्थयात्रा, हॉलिडे पैकेज, फ्लाइट टिकट या ऑफिसियल टूर आदि।
बाकी प्रक्रिया TTX मुख्यालय की टीम संभालेगी। हर एक लीड से होने वाले लाभ का 35 प्रतिशत हिस्सा सीधे पार्टनर को दिया जाएगा।
इस पहल की विशेषता है –
-
कोई बॉस नहीं
-
कोई निश्चित समय नहीं
-
घर बैठे काम करने की सुविधा
-
भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में (टीडीएस नियमों के अनुसार)
निःशुल्क प्रशिक्षण और नियमित बैच
TTX की ओर से ले. कर्नल राजेश त्रिवेदी (वेटरन) की अगुवाई में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
पहला प्रशिक्षण बैच 15 अक्टूबर 2025 को TourTripX मुख्यालय, गोमती नगर एक्सटेंशन (लखनऊ) में आयोजित होगा। इसकी अवधि दो दिन की होगी।
इसके बाद हर महीने दो नियमित बैच आयोजित किए जाएंगे, ताकि इच्छुक प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार जुड़ सकें।
TTX सभी पार्टनर्स को फ्लायर्स, ब्रोशर और प्रचार सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराएगा। ग्राहक सेवा और ट्रिप प्रबंधन की जिम्मेदारी कर्नल सतीश कुमार (वेटरन) की अनुभवी टीम संभालेगी।
TourTripX का उद्देश्य फौजी परिवारों को ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों की ठगी और भ्रम से बचाना तथा उन्हें सुरक्षित, भरोसेमंद और सम्मानजनक यात्रा सेवाएं प्रदान करना है।
जो भी फौजी या उनका परिवार इस मिशन से जुड़ना चाहता है, वे 9639421301 पर कॉल या संदेश भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Lucknow News-Read Also-Pratapgarh News-हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ परानूपुर में श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ