Lucknow News-नकली IAS बन कई राज्यों में ठगी करने वाला सौरभ त्रिपाठी गिरफ्तार

Lucknow News-लखनऊ पुलिस ने दबोचा फर्जी IAS
वजीरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को मऊ निवासी सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को IAS अधिकारी बताकर सरकारी कार्यक्रमों में वीआईपी ट्रीटमेंट लेता था और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठगी करता था।

कैसे पकड़ा गया?
कारगिल शहीद पार्क के पास वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक SUV (UP 16 DP 2828) रोकी। कार की पिछली सीट पर बैठे सौरभ ने खुद को IAS बताते हुए नकली आईडी और विजिटिंग कार्ड दिखाए। जांच में दस्तावेज फर्जी निकले और गाड़ी से लाल-नीली बत्ती भी मिली।

कई राज्यों में फर्जीवाड़ा

  • फर्जी सचिवालय पास, IAS आईडी और NIC ईमेल आईडी का इस्तेमाल

  • सरकारी सुविधाओं का अनुचित लाभ

  • वीआईपी कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को गुमराह किया

  • सोशल मीडिया पर खुद को Special Secretary, Director, विदेश मंत्रालय में द्वितीय सचिव जैसे पदों पर बताता था।

पुलिस बरामदगी

  • 6 लग्जरी गाड़ियां (डिफेंडर, फॉर्च्यूनर, इनोवा आदि)

  • लैपटॉप, मोबाइल, नकदी, बैंक कार्ड

  • फर्जी विजिटिंग कार्ड, सचिवालय पास, IAS आईडी

  • लाल-नीली बत्ती, पेन ड्राइव, डायरी और अन्य दस्तावेज

मुकदमा दर्ज
सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ IPC की कई धाराओं व IT एक्ट की धारा 66D के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और ठगी की रकम की जांच कर रही है।

 इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी का ठिकाना नोएडा सेक्टर-35 गरिमा विहार, मूलनिवास मऊ, और लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ल्ड में भी मकान है।

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है।

Lucknow News-Read Also-Pratapgarh News-लोकपाल निरीक्षण में मांधाता ब्लॉक के खेत तालाब मिले निष्प्रयोज्य

खास रिपोर्ट: संजय द्विवेदी

Show More

Related Articles

Back to top button