
Lucknow News-मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित पांच कम्पनियों कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम हरियाणा), एंग्लो इंडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड (रेवाड़ी हरियाणा), अडानी विंड (कच्छ गुजरात), पेटीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) तथा एजस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (लखनऊ) ने प्रतिभाग किया।
Read Also-Udhampur News-देवन सिंह पूर्व सरपंच पाइट रथियान उधमपुर नेकां में शामिल हुए
आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न ट्रेड्स के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। पांचों कम्पनियों द्वारा आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरान्त कुल 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा तेरह हजार से एक्कीस हजार रुपये प्रतिमाह सीटीसी वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधा लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे।