Lucknow News-लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के भिठौली क्रॉसिंग के पास पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और अपराधी कमलेश तिवारी के बीच मुठभेड़ हुई। अपराधी कमलेश के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद जवाबी फायरिंग में अपराधी के पांव पर गोली लगी है।
read also-MP News-उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश अपराधी कमलेश तिवारी पर 28 मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ के अलग-अलग थानों में अपराधिक इतिहास वाले कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है। कमलेश को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है, हाल फिलहाल में हुई लूट की घटना में भी इसकी पहचान हुई है। जानकीपुरम थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।