
Lukcnow News. नगर निगम लखनऊ ने बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को जोन–4, जोन–6 और जोन–8 में व्यापक कुर्की व सीलिंग अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में दर्जनों भवनों और प्रतिष्ठानों को सील किया गया, जबकि मौके पर ही लाखों रुपये का गृहकर नगर निगम कोष में जमा कराया गया।
जोन–4 में 11 भवनों पर कार्रवाई, लाखों का बकाया
जोन–4 के अंतर्गत खुरगापुर सरसवां और गोमती नगर क्षेत्रों में गृहकर के बड़े बकायेदारों पर सीलिंग/कुर्की की गई। कुल 11 भवनों पर कार्रवाई करते हुए कई मामलों में आंशिक और संपूर्ण भुगतान भी कराया गया।
खुरगापुर सरसवां वार्ड में ₹60 हजार से ₹7.25 लाख तक के बकायों पर सख्त कदम उठाए गए, जबकि गोमती नगर क्षेत्र में भी कई भवनों को सील कर तत्काल राजस्व वसूली सुनिश्चित की गई। यह अभियान जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
जोन–6 में तीन भवन सील, 6.7 लाख से अधिक बकाया
जोन–6 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में मलीहाबाद रोड और बखरिया क्षेत्र में कार्रवाई की गई। यहां तीन भवनों पर सीलिंग करते हुए ₹6.7 लाख से अधिक के गृहकर बकाये को चिन्हित किया गया।
जोन–8 में 12 भवन/प्रतिष्ठान सील, ₹4.27 लाख की मौके पर वसूली
जोन–8 में विद्यावती तृतीय और राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड में कुर्की/सीलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 भवनों व प्रतिष्ठानों को सील किया गया और ₹4.27 लाख की धनराशि मौके पर ही वसूल कर नगर निगम कोष में जमा कराई गई। कार्रवाई जोनल अधिकारी विकास सिंह के निर्देशन में कर अधिकारियों और निगम टीम की मौजूदगी में पूरी हुई।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि गृहकर बकाया रखने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि नगर की राजस्व व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।



