
Lucknow News. राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पर्यटन मंत्री के आवास के पास मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना करीब 11 बजे हुई, जिसमें दोनों सड़क पर गिर पड़े। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। बेटे बलजीत सिंह (28) को भर्ती किया गया, जबकि मां मुनेश सिंह (56) की हालत गंभीर होने पर उन्हें केजीएमयू रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों मथुरा जिले के बरसाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल से मिले बैग में सल्फास की दो गोलियां और एक मोबाइल फोन मिला है। बेटे की जेब से बरामद एक लिखित एप्लिकेशन में बेहद गंभीर आरोप दर्ज हैं। एप्लिकेशन में लिखा गया है कि मथुरा के कथित भूमाफिया जयप्रकाश त्यागी, नरेश त्यागी, पुष्पेंद्र त्यागी, हरि नारायण राय और अभय शर्मा ने उनसे 43 लाख रुपये लेकर न तो प्लॉट दिया और न ही मकान की रजिस्ट्री कराई।
आरोप लगाते हुए बताया गया कि मकान खरीदने के बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया और प्लॉट पर कब्जा भी नहीं दिया गया। लिखित बयान में यह भी दावा किया गया कि बार-बार शिकायत करने और अदालत में केस करने पर आरोपित लोग धमकाने लगे। मां-बेटे ने आरोप लगाया कि भूमाफियाओं ने कहा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, क्योंकि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हमारे बिजनेस पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें – Pratapgarh News: भगवान शिव की आराघना से मिट जाया करते हैं रोग दोष संताप
वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लिखित एप्लिकेशन महत्वपूर्ण सबूत के रूप में लिया गया है।



