
Lucknow News. दीपावली से पहले राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मलौली बाजार में मंगलवार को पटाखों से लदी बाइक सड़क पर खड़ी गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें बाइक सवार जीजा-साला दोनों की मौके पर मौत हो गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।
मृतकों की पहचान हरदोई निवासी सुहेल और मातन टोला के मोहम्मद अहमद के रूप में हुई है। मोहम्मद अहमद हर साल दिवाली पर पटाखों की दुकान लगाते थे और इसी के लिए पटाखे लेकर आ रहे थे। धमाके में गाय की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाई और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीएम पवन पटेल व थाना प्रभारी ब्रजेश त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।