लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के कई इलाकों से लगातार बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। हालाँकि बिजली विभाग के जिम्मेदार शत-प्रतिशत निर्बाध विद्युत् आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। इसको लेकर बिजली विभाग ने गर्मी में ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कई जगह उनके सामने कूलर लगाए हैं।
भीषण गर्मी में तापमान बढ़ने से कई जगह ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनसे बचने के लिए विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर के सामने बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं। दरअसल, राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम स्थित Sahara State Power House से कुछ तस्वीरे सामने आई है जहां पर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए जगह-जगह पर बड़े-बड़े कूलर सामने लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी वजह से लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने व आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए पावर हाउस में चारों तरफ कूलर लगाए गए हैं।
लखनऊ: also read-लखनऊ: बड़े मंगल के अवसर पर परिवर्तन रहेगा लखनऊ का यातायात मार्ग
पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोगों का बहुत बुरा हाल हो गया है ऐसे में लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं लेकिन जरूरी काम से लोगों को घर से बाहर तो निकला ही पड़ता है। ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल है कि गर्मी का यह सितम और कब तक जारी रहेगा और सूबे में मानसून की कब तक एंट्री हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 10 दिन तक लोगों को गर्मी से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। दिन में तापमान 42° तो वहीं रात में 29° रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। दिन में हवाएं 10 से 15 KM प्रति घंटा से चलने की संभावना है। अधिक गर्मी की वजह से कीड़े-मकोड़े, जहरीले जीव-जंतुओं के अंडे नष्ट होंगे, चूहों की संख्या नियंत्रित रहेगी और बुखार के वायरस नष्ट होंगे।