
Lucknow News. राजधानी में साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर दो लोगों से करीब 3.27 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़ितों को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया और एक फर्जी मोबाइल एप के माध्यम से रकम ऐंठ ली। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोमतीनगर के वरदानखंड निवासी कारोबारी प्रज्ञा कुमार सिंह ने जुलाई में सोशल मीडिया पर फरहा अरोरा नाम की महिला से संपर्क किया था। फरहा ने खुद को शेयर बाजार की विशेषज्ञ बताते हुए निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया। भरोसा जीतने के बाद उसने प्रज्ञा को एक लिंक भेजकर मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें – Lucknow News : ‘प्रचार नहीं, फूट डालने में जुटे सीएम योगी’, अखिलेश यादव ने कसा तंज
14 जुलाई से 4 अक्टूबर के बीच प्रज्ञा ने ठगों के बताए एप के माध्यम से करीब 2 करोड़ 94 लाख रुपये का निवेश किया। लेकिन जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शेयर बाजार में निवेश का दिया लालच
इसी तरह अलीगंज सेक्टर ई निवासी रामेश्वर दयाल गुप्ता को भी एक लिंक भेजकर शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया गया। उन्होंने करीब 3.49 लाख रुपये जमा किए, लेकिन बाद में उन्हें भी ठगी का पता चला। उन्होंने अलीगंज थाने में मामला दर्ज कराया है।
साइबर क्राइम प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों मामलों की तकनीकी जांच की जा रही है। ठगों की पहचान मोबाइल नंबर, फर्जी लिंक और बैंक खातों के जरिए की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस साइबर ठगी नेटवर्क के तार बाहर के राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें – Mumbai News-दुनिया के सबसे पुराने “मुंडेश्वरी” मंदिर पहुंचे अभिनेता ऋषभ शेट्टी