Loksabha Elections 2024: Loksabha Elections के नतीजे धीरे-धीरे दिखने लगे हैं. NDA इस समय आगे है. लेकिन, इंडी गठबंधन भी चुनाव में पहले से बेहतर स्थिति में है. NDA 299 सीटों पर आगे है. इसमें JDU की 14 सीटें शामिल हैं. ऐसे में सरकार बनने में JDU एक महत्वपूर्ण भूमिका में है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया है.
इससे पहले सूत्रों के मुताबिक ही Sharad Pawar ने भी नीतीश कुमार से बात की है. हालांकि, JDU की ओर से ये कहा गया है वह NDA का ही हिस्सा रहेगी. यहां पर आपको बता दें कि जब नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की सरकार चला रहे थे और कांग्रेस के अलावा RJD साथ थी तो नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बैठकें शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था.
यही नहीं महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने BJP से हाथ मिला लिया था और NDA का हिस्सा हो गए थे. यही वजह है कि इस समय राजनीतिक हचलच तेज है. रुझानों के मुताबिक इस समय बीजेपी 238 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा इंडिया गठबंधन 228 सीटों पर आगे है.
Loksabha Elections 2024: also read- Loksabha Elections 2024: BJP नेताओं ने TDP Chief चंद्रबाबू नायडू को किया फोन, जानें पूरी बातचीत
इससे पहले दिल्ली दौरे पर आए बिहार के CM Nitish Kumar ने सोमवार को पटना रवाना होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के साथ फोन पर लंबी बातचीत की थी. वहीं सोमवार को दिन में ही PM Modi से भी मुलाकात की थी. PM आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और इसके कुछ घंटे बाद ही बीजेपी के रणनीतिकार एवं केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के साथ फोन पर हुई नीतीश कुमार की बातचीत को मंगलवार को होने वाली काउंटिंग और चुनावी नतीजों के बाद बनने वाली सरकार के गठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था.