
प्रयागराज जनपद के कोरांव तहसील अंतर्गत पथरताल स्थित श्री हनुमान सिद्धपीठ परिसर में लोकपाल (मनरेगा) समाज शेखर द्वारा पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से 11 अमृतफल आंवले के पौधे रोपित किए गए। यह पौधरोपण कार्यक्रम श्री हनुमत सेवा समिति के आग्रह पर किया गया, जिसके लिए लोकपाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से जिला उद्यान विभाग से विशेष सहयोग प्राप्त किया।
हनुमान सिद्धपीठ में स्थापित “हनुमत वाटिका” में पौधरोपण हेतु समिति के संरक्षक त्रिलोकीनाथ मिश्र द्वारा लोकपाल को 7 जुलाई को पत्र भेजा गया था। तत्पश्चात लोकपाल ने जिलाधिकारी को सूचित कर जिला उद्यान अधिकारी से उन्नत किस्म के आंवले के पौधे उपलब्ध कराए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति में रोपित किया गया।
यमुनापार जल स्रोतों का निरीक्षण और सामाजिक संवाद
पौधरोपण कार्यक्रम के बाद समाज शेखर ने यमुनापार विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र की नदियों एवं जल स्रोतों का भ्रमण और निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय शासन और समाज के प्रतिनिधियों से जलसंरक्षण व पर्यावरण-संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
पत्रकार संगोष्ठी में प्रभावी भूमिका की अपील
कोरांव में पत्रकार संघ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में लोकपाल समाज शेखर ने पत्रकारों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की निष्पक्षता और सामाजिक सजगता ही समाज के व्यापक विकास की कुंजी है।
इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर और संस्कृत पाठशाला की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सरकार, स्थानीय समाज एवं नगर पंचायत से अपेक्षित भूमिका निभाने का आग्रह किया।
प्रमुख उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर कई प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
-
गजेन्द्र प्रताप सिंह – अध्यक्ष, यमुनापार विकास समिति
-
जगदम्बा प्रसाद शुक्ल – वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद्
-
गायत्री प्रसाद चतुर्वेदी – जिलाध्यक्ष, भगवती मानव कल्याण संगठन
-
पं. ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी – शिक्षाविद् एवं लापर रत्न
-
नरसिंह केसरी – पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष
-
अन्य समाजसेवी, पत्रकार एवं स्थानीय नागरिकरिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत