
Pratapgarh News- लोकपाल मनरेगा प्रतापगढ़ समाज शेखर ने लक्ष्मणपुर ब्लाक का निरीक्षण किया. लोकपाल ने मनरेगा सेल से ब्लाक में मनरेगा द्वारा चल रही प्रगति की समीक्षा की. लोकपाल ने मौके पर तय किया कि धनसारी , रामपुर कलवारी तथा देवापुर सकली में ११ दिसंबर के बाद लोकपाल भ्रमण कर मनरेगा कार्यो का स्थलीय जायजा लिया जायेगा.
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने विकास खंड कार्यालय पहुँचे. वहाँ मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी व लेखाकार के साथ मनरेगा की प्रगति पर चर्चा कर समीक्षा हुई. लोकपाल ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अंकित को धनसारी, देवापुर सकली व रामपुर कलवारी के कार्यो का स्थलीय जायजा लेने का निर्णय लिया. उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को ११ दिसंबर के बाद लोकपाल की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल व भ्रमण कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया. लोकपाल ने सभी को सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से मनरेगा योजना से जन सामान्य को लाभांवित करते हुए ग्राम विकास को गुणवत्ता पूर्ण किया जाए.l
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय



