Advocate Protection Act: अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

Advocate Protection Act: अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को सुल्तानपुर में ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा पहुंची। यात्रा का नेतृत्व एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने किया। कचहरी परिसर पहुंचने पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द लागू किए जाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक को पारित कराने की पुरजोर मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने कहा कि प्रदेश और देश के विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित नहीं किया, तो एसोसिएशन संसद का घेराव करने को बाध्य होगा।

आम सभा की अध्यक्षता सुल्तानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष बिलाल अहमद ने की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए ठोस कानून जरूरी है।

इस मौके पर अधिवक्ता रवीन्द्र मिश्र, सिराज अहमद, अंकुर वर्मा, प्रणव प्रकाश मिश्रा, कामतानाथ पाण्डेय, आईपी मिश्रा, जनार्दन प्रसाद तिवारी, सियाराम तिवारी सहित समाजसेवी सत्य नारायण दुबेपंकज शुक्ला समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button