
संसद के बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक को पारित कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश चौरसिया को सौंपते हुए केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक पारित करने की मांग की।
वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग बहादुर तिवारी, देवी पाटन मंडल इकाई अध्यक्ष कौशलेंद्र वर्मा एवं बहराइच जिला इकाई अध्यक्ष अनिल शुक्ल की संयुक्त अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विधेयक के समर्थन में प्रदर्शन किया।
आम सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन 28 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के दौरान नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के साथ सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं को भयमुक्त वातावरण देने के लिए यह कानून अविलंब लाया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर में निकाली गई अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को व्यापक समर्थन मिला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से कर्मचारियों की तरह अधिवक्ताओं के लिए भी पांच लाख रुपये का हेल्थ कैशलेस बीमा लागू करने की मांग की।
सभा की अध्यक्षता जिला इकाई अध्यक्ष अनिल शुक्ल ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता आरती यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत



