Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.

Latest News Sultanpur:अब मंजुल मयंक संभालेगी तहसील बल्दीराय की कमान

IAS गामिनी सिंगला को मिला तहसील लंभुआ का चार्ज धर्मेन्द्र सिंह

Latest News Sultanpur:उपजिलाधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में ,IAS गामिनी सिंगला को लंभुआ का चार्ज मिला तो वहीं लंभुआ से मंजुल मयंक को बल्दीराय तहसील की जिम्मेदारी मिली ।बल्दीराय में रहते हुए बतौर उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए ,जनहित में कई कार्य किये जिससे फरियादियों को काफी हद तक राहत मिला और शासन की मंशा पर कार्य किये।

अब जबकि बल्दीराय में तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में ,सरकारी जमीन जैसे तालाबी ,खलिहान ,चारागाहों पर अवैध कब्जों को कब्जामुक्त करवाने सम्बन्धी कार्य हो अथवा फरियादियों को न्याय दिलाने की शासन की मंशा को जमीनी हकीकत में लाने की नवागत उपजिलाधिकारी के लिए बड़ी चुनौती होगी । जाहिर हो कि बल्दीराय में ,बडे बड़े भू माफिया ऐसे हैं जिनका कार्य ही ,प्रशासन के साथ आंख मिचौली व दबदबा के कारण फरियादियों के न्याय पर ग्रहण लग जाता है ।चूंकि बल्दीराय तहसील में कुछेक “दलालों”की वजह से यदाकदा अधिकारियों को बदनामी का सामना करना पडा है।

Latest News Sultanpur:Read Also-Lakhimpur Kheri News Today-सीएम ने दुधवा टाइगर रिजर्व का किया निरीक्षण, हाथियों को खिलाया चारा

तहसील में भूमि विवादों को सामंजस्य व पारदर्शिता लाने की जरूरत है जिससे कि कार्यपालिका एवम न्यायपालिका के प्रति आम जनमानस का विश्वास बढ़े । तथा शासन की मंशा और सम्मान बरकरार रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button